Thursday, 10 September 2015

Mantra For Money धन प्राप्ति के लिए

अगर आपका धन किसी वयक्ति फर्म या किसी कंपनी में या  कही अटका हुआ है और वापिस नहीं आ रहा ! धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र का प्रयोग दी गयी विधि से करे आपको शीघ्र ही धन की प्राप्ति होगी

Mantra :- 
“ॐ नमः कर घोर-रुपिणि स्वाहा”
विधिः उक्त मन्त्र का जप प्रातः 11 माला देवी के किसी सिद्ध स्थान या नित्य पूजन स्थान पर करे। रात्रि में 107 मिट्टी के दाने लेकर किसी कुएँ पर तथा सिद्ध-स्थान या नित्य-पूजन-स्थान की तरफ मुख करके दायाँ पैर कुएँ में लटकाकर व बाँएँ पैर को दाएँ पैर पर रखकर बैठे। प्रति-जप के साथ एक-एक करके 107 मिट्टी के दाने कुएँ में डाले। ग्यारह दिन तक इसी प्रकार करे। यह प्रयोग शीघ्र आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए है।

लक्ष्मी प्राप्ति यन्त्र :- 


No comments: