Thursday, 10 September 2015

प्रेमी-प्रेमिका वशीकरण मंत्र !

'कामाख्‍या देश कामाख्‍या देवी,
जहां बसे इस्‍माइल जोगी,
 इस्‍माइल जोगी ने लगाई फुलवारी,
 फूल तोडे लोना चमारी,
जो इस फूल को सूँघे बास,
 तिस का मन रहे हमारे पास,
 महल छोडे, घर छोडे, आँगन छोडे,
 लोक कुटुम्‍ब की लाज छोडे,
दुआई लोना चमारी की,
 धनवन्‍तरि की दुहाई फिरै।'
 ''किसी भी शनिवार से शुरू करके 31 दिनों तक नित्‍य 1144 बार मंत्र का जाप करें तथा लोबान, दीप और शराब रखें, फिर किसी फूल को 50 बार अभिमंत्रित करके स्‍त्री को दे दें। वह उस फूल को सूँघते ही वश में हो जाएगी।''

उक्‍त मंत्र और प्रयोग विधि मुझे मिली है मोहल्‍ले के एक लडके से, जिसने किसी तांत्रिक को 501 रू0 दक्षिणा देने के बाद उसने हासिल किया है। अब आप पूछोगे कि यह मंत्र मेरे हाथ कैसे लगा। तो सुनिए...



दरअसल वह लडका पास के ही एक मोहल्‍ले की एक शादी शुदा स्‍त्री से प्‍यार करता है। शुरू शुरू में उस स्‍त्री ने लडके को थोडी लिफट दी, फिर पति के सामने राज खुल जाने के डर से उसने उस लडके से मिलना जुलना बंद कर दिया। इससे दुखी होकर लडके ने एक तांत्रिक की शरण ली और अपनी रूठी हुई प्रेमिका को अपने वश में करने के लिए यह मंत्र हथिया लाया।

हुआ यूँ कि एक दिन इस मंत्र का जाप करते हुए उसके एक साथी ने देख लिया। उसने अपने दोस्‍तों के सामने उसे चिढाना शुरू कर दिया। इस तरह से यह बात लोगों में फैल गयी। मैंने इस शर्त पर कि इस मंत्र को किसी को नहीं बताउंगा, लेकर आया हूँ।

अब आते हैं बात के असली मुददे पर। यदि मंत्र में बताई गयी विधि के अनुसार वह लडका उचित ढंग से उसका पाठ करके अभिमंत्रित फूल को अपनी प्रेमिका को सुंघा देता है, तो क्‍या वह स्‍त्री अपने पति को छोडकर उस लडके को अपना लेगी? मेरा सवाल यह है कि क्‍या ऐसा होगा? ऐसा होगा तो किस शक्ति के कारण होगा? इश्‍वरीय शक्ति अथवा शैतानी शक्ति से? यदि ईश्‍वरीय शक्ति से ऐसा होगा, तो क्‍या इस तरह की शक्ति स्‍वयं ईश्‍वर की व्‍यवस्‍था के लिए चुनौती नहीं है?

यदि ऐसा शैतानी शक्ति से होगा, तो क्‍या यह शक्ति ईश्‍वर के लिए चुनौती नहीं है? और सबसे बडी बात यह कि क्‍या कोई भी शक्ति सामाजिक ताना बाना छिन्‍न भिन्‍न करने की शक्ति रखती है? यदि हॉं, तो क्‍या इस तरह की शक्ति का प्रदर्शन करने वाले लोगों को ईश्‍वर द्वारा सबक नहीं सिखाना चाहिए? अथवा इस तरह की घटनाओं को प्रोत्‍साहित करने वाले लोगों के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिए? इसके साथ ही साथ यदि इस तरह की घटनाऍं सम्‍भव नहीं हैं, तो भी इस तरह के बाबा अथवा तांत्रिक किस प्रकार से सदियों से मनुष्‍यों को बेवकूफ बनाने में सफल रहे हैं? आप सबके जवाबों का इंतजार रहेगा।

No comments: